भला किसकी हुई मजाल कि पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद के ज़िले में मांगी रंगदारी।
बलिया। राहुल सिंह। अपने तजुर्बे और शहर के हालात देखकर यह बात कह सकता हु कि बलिया जनपद में अनीस अहमद ने कार्यभार सँभालने के बाद से अपराध रोक सा दिया है। मगर आज भी छिटपुट घटनाये हो जाती है। ऐसा ही आज भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर चट्टी पर स्थित रेडीमेड व मिठाई के दुकानदार इंद्रासन चौहान के साथ हुवा जब शुक्रवार को फिर बदमाशों ने मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग कर दी है।
इस मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों को छुड़ाने का खर्च की भी मांग व्यापारी से कर दी है। इस घटना से पुलिस प्रशासन भी हैरान हो गया है। बदमाशों ने फिरौती की रकम को आठ दिन के अंदर नहीं देने पर व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी है। जिससे पूरे बाजार में दहशत का माहोल है। घटना की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दे दिया है। जनवरी माह में भी उक्त व्यापारी से बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी इंद्रासन की दुकान पर फायरिंग भी किया था। इस घटना से हर कोई अवाक है।