आजमगढ़- थानाध्यक्ष हुवे सस्पेंड।
आज़मगढ। रोशन लाल। पुलिस कप्तान आज़मगढ़ ने चुनाव ड्यूटी में तैनात थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
फिलहाल थाना का कार्य भार चौकी इंचार्ज गम्भीरपुर
सैयद हुसेन मुर्तुजा देख रहे हैँ। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ़रवरी को गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ब्लॉक पर ब्लाक प्रमुखी का चुनाव में मतदान चल रहा था ।
फिलहाल थाना का कार्य भार चौकी इंचार्ज गम्भीरपुर
सैयद हुसेन मुर्तुजा देख रहे हैँ। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ़रवरी को गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ब्लॉक पर ब्लाक प्रमुखी का चुनाव में मतदान चल रहा था ।
जैसे ही ग्राम पंचायत छाऊँ निवासी सुनील कुमार
बी डी सी अपने मत का प्रयोग करने ब्लाक पर पहुँचा तभी चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगो ने सुनील को मारपीट कर घायल कर दिया तथा मत से वंचित रखते हुए हमलावरो ने सुनील को वहां से गायब कर दिया।
चर्चा है कि घटना के समय एस ओ गम्भीरपुर मौके पर मौजूद थे। सूचना पाकर मोके पर पुलिस के उच्च अधिकरी भी पहुँचे ।
उधर मताधिकार से वंचित सुनील कुमार बी डी सी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई ।
जाँच उपरान्त पुलिस कप्तान दयानन्द मिश्रा ने एस ओ गम्भीरपुर राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
पुलिस सुत्रों के अनुसार थाना का कार्य भार सैयद हुसेन मुर्तुजा चौकी इंचार्ज गम्भीरपुर देख रहे हैँ।
बी डी सी अपने मत का प्रयोग करने ब्लाक पर पहुँचा तभी चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगो ने सुनील को मारपीट कर घायल कर दिया तथा मत से वंचित रखते हुए हमलावरो ने सुनील को वहां से गायब कर दिया।
चर्चा है कि घटना के समय एस ओ गम्भीरपुर मौके पर मौजूद थे। सूचना पाकर मोके पर पुलिस के उच्च अधिकरी भी पहुँचे ।
उधर मताधिकार से वंचित सुनील कुमार बी डी सी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई ।
जाँच उपरान्त पुलिस कप्तान दयानन्द मिश्रा ने एस ओ गम्भीरपुर राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
पुलिस सुत्रों के अनुसार थाना का कार्य भार सैयद हुसेन मुर्तुजा चौकी इंचार्ज गम्भीरपुर देख रहे हैँ।