मदनलाल क्रिकेट अकेडमी की चयन प्रक्रिया 14 से वाराणसी में
वाराणसी। तारिक़ आज़मी। पूर्व क्रिकेट खिलाडी मदन लाल द्वारा क्रिकेट की प्रतिभाओ की खोज हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका आरम्भ उनके पुत्र कुणाल लाल वाराणसी से करेगे। कुणाल लाल दिल्ली से रणजी में प्रतिनिधित्व कर चुके है और वर्त्तमान में वहा के क्रिकेट कोच है। इसके लिए मदनलाल क्रिकेट अकेडमी और एमिनिटी स्पोर्ट्स अकेडमी और स्कूल द्वारा नियमबद्ध तरीके से चलाया जायेगा। जिसमे शिक्षा, क्रिकेट कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था एक ही कैम्पस में होगी। इसमें अन्तर्राष्टीय स्तर की पिच, जिम, इनडोर बॉलिंग मशीन, आउटडोर वातानुकूलित छात्रावास इत्यादि की व्यवस्था होगी।
उक्त जानकारी क्रिकेट कोच और मदनलाल के पुत्र कुणाल लाल ने पत्रकारो को एक वार्ता में देते हुवे बताया की इस क्रम में सिगरा स्टेडियम में दिनाक 14 फरवरी से चयन प्रक्रिया शुरू होगी जिसमे 8 से 15 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है। इनमे से 30 प्रतिभागी चुने जायेगे और 10 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जायेगी।