पराजित प्रधान पद के प्रत्याशी को धोखाधड़ी करना पड़ा महँगा।
बलिया। अरविन्द कुमार सिह। नगरा ब्लाक के अंतर्गत उभांव थाना क्षेत्र के कैथी खतीमपुर का मामला। जहा पर वोटर लिस्ट में कुछ व्यक्तियों का दो जगह नाम आ जाने की खबर से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। बताते चले की कैथी खतिमपुर निवासी अन्जनी कुमार सिह की तहरीर पर कुट रचित शपथ के द्वारा निर्वाचक नामावली में दो जगह नाम दर्ज होने पर व दो जगह से चुनाव लड़ने के मामले में सीजीएम के निर्देश पर उभाव थाने में पुलिस ने पराजित प्रत्याशी सुर्यकला सिह सहित आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है।
अन्जनी सिह ने अपनी तहरीर में कहा है की देवेन्द्र सिह, अखिलेश सिह, इंदु सिह, अभय सिह, विनय सिह, सुर्यकला सिह विगत 20 वर्षो से गाँव में नहीं रहते है। समस्त व्यक्तियों का नाम नगर पंचायत निर्वाचक नामावली 2006 बेल्थरा रोड के वार्ड संख्या 13 के मतदाता सूची में दर्ज है। बावजुद सभी ने फर्जी शपथ पत्र देकर ग्राम कैथी खतीमपुर के निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कर लिया। इसमे सुर्यकला सिह ने प्रधान पद का चुनाव भी लड़ा व मत भी दिया जो की निर्वाचक नियमावली के विरुद्ध है।