पठानकोट एयरबेस से पकड़ा गया संदिग्ध निकला कानपुर का मानासिक विक्षिप्त शाकिर
कानपुर (इब्ने हसन ज़ैदी) । पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के पास बीते दो दिन पहले एक संदिग्ध हालत में घूम रहे यूवक को पठानकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने एयर फ़ोर्स के अधिकारियो को शौप दिया गया था जहा पकडे गये यूवक ने अपना नाम शाकिर अली बताया और अपना पता कानपुर तो बताया मगर कई बार इलाकों के नाम अलग अलग बताये जिसके बाद तत्काल पठानकोट पुलिस ने पकडे गये संदिघ्द के बारे में पता लगाने के लिए कानपुर एसएसपी को पुरे मामले में जानकारी देकर जाच करने को कहा था।
जिसके बाद से ही कानपुर पुलिस भी सक्रीय हो गयी और पकडे गये संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने में लग गयी वही पकडे गये सदिग्ध के द्वारा बताये गये पतों पर जब पुलिस ने जाकर देखा तो कई पते भी फर्जी निकले जिसके बाद काफी खोज करने के बाद पुलिस ने कर्नलगंज के निवासी के रूप शाकिर की पहचान हुई है वही डिप्टी एसपी संजीव दीक्षित ने बताया की पठान कोट पुलिस ने एयरबेस के पास घूमते हुये कानपुर के रहने वाले शाकिर अली नाम के यूवक को गिरफ्तार किया है को कर्नलगंज थाना क्षेत्र का वाला है और अपने मामा के घर में रहता है जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है जिसका इलाज भी चल रहा है और उसका कोई क्रिमिनल रिकार्ड भी नहीं मिला है।