नहीं होगा “ताज महोत्सव भीड़ का मेला

आगरा। कुलदीप यादव। शिल्प, कला, संस्कृति और व्यंजन के उत्सव ‘ताज महोत्सव’ का मंच गुरुवार से सजेगा। 10 दिन तक शहर के नौ स्थलों पर प्रस्तुतियां होंगी। बॉलीवुड स्टार नाइट में कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ स्थानीय फनकारों को भी मंच मिलेगा। पहली बार ऑल इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट से वीकेंड को पर्यटकों के लिए यादगार बनाने का प्रयास होगा।

मंगलवार को होटल ताज खेमा में हुई प्रेसवार्ता में कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कहा कि महोत्सव में तीन नए स्थल गांधी स्मारक, आगरा क्लब और क्वीन मैरी एंप्रेस लाइब्रेरी जोड़े गए हैं। पहली बार 10 नाटक होंगे, नौ सूरसदन में और नाटक ‘बादशाह रंगीला’ शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर होगा। आइजी डीसी मिश्र ने बताया कि वीकेंड को पर्यटकों के लिए यादगार बनाने को आगरा क्लब में गोल्फ टूर्नामेंट कराया जा रहा है। लगभग 170 खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें कपिल देव, जफर इकबाल, अमित लूथरा, निखिल चोपड़ा समेत डीजीपी जावीद अहमद भी आएंगे। गोल्फ कोर्स को इसके लिए सुधारा गया है।
नहीं बनाना भीड़ का मेला
निरंतर घटती दर्शकों की संख्या से शिल्पियों को होने वाली परेशानी पर कमिश्नर ने कहा कि महोत्सव को भीड़ का मेला नहीं बनाना है। इसे पर्यटन आकर्षण बनाना है। अधिक भीड़ होने पर पर्यटक परेशान होते हैं। डीएम पंकज कुमार ने कहा कि ताज महोत्सव में किसी को नुकसान नहीं होता, यही वजह है कि शिल्पी समय बढ़ाने की मांग करते हैं।
वनवे होगा, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
महोत्सव के दौरान बसई पुलिस चौकी से शिल्पग्राम तक वनवे लागू रहेगा। वाहन इधर से जाएंगे तो सही, मगर आएंगे नहीं। उन्हें कलाकृति तिराहा से लौटना होगा। ताज के टिकट काउंटर को शिल्पग्राम से ताज खेमा में शिफ्ट किया जाएगा।
★प्रवेश शुल्क
◆5 वर्ष तक के बच्चे – निश्शुल्क
◆5 से 12 वर्ष तक के बच्चे – 10 रुपये
◆12 वर्ष से अधिक – 50 रुपये
◆50 बच्चों का स्कूल ग्रुप – 500 रुपये।
यहां से आए शिल्पी
महोत्सव में 350 शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। हथकरघा विभाग के 58 शिल्पियों में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड, प. बंगाल के शामिल हैं। जूट काउंसिल के 16, जिला उद्योग केंद्र के 60 शिल्पी हैं।
यह होंगे आकर्षण
कश्मीर का सूट व पश्मीना शॉल, गुड़गांव का टेराकोटा, प.बंगाल की कांथा साड़ी, वाराणसी व बिहार का सिल्क, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन, आंध्र प्रदेश का क्रोशिया वर्क, प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद, आसाम का केन फर्नीचर, गुजरात का शॉल, खुर्जा की क्रॉकरी, संभल का बोनक्राफ्ट, पिलखुआ का चादर, पंजाब की फुलकारी, चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने।
यह रहे मौजूद
एडीए उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटिया, नगर आयुक्त इंद्रविक्रम सिंह, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद आरके सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, अरुण डंग, राजीव नारायन, राजीव सक्सेना, राजीव तिवारी, राकेश चौहान, रमेश वाधवा, संदीप अरोड़ा, संजय शर्मा, डॉ. आनंद राय, अरुण सक्सेना।
कार्यक्रम
★शिल्पग्राम मुख्य मंच
●18 फरवरी – मोहित चौहान का पा‌र्श्व गायन
●19 फरवरी – पलाश सेन का यूफोरिया बैंड
●20 फरवरी – मीर ओ गालिब कुल¨हद मुशायरा
●21 फरवरी – युवक बिरादरी द्वारा शो पुण्य तीर्थ
●22 फरवरी – मतलूब नियाजी एवं अन्य की कव्वाली
●23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
●24 फरवरी – हरिहरन का गजल गायन
●25 फरवरी – श्रेया घोषाल, बॉलीवुड स्टार नाइट
●26 फरवरी – राजू श्रीवास्तव, रेंचो, वीआइपी
●27 फरवरी – सुनिधि चौहान, बॉलीवुड स्टार नाइट
सूरसदन
●18 फरवरी – नाटक सिलिया
●19 फरवरी – नाटक हसीना मान जाएगी और भगत
आगरा क्लब गोल्फ कोर्स
◆19 से 21 फरवरी – ऑल इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट
आगरा कॉलेज
◆19 फरवरी – सांस्कृतिक कार्यक्रम, कथक, सितार वादन, समूह नृत्य व भरतनाट्यम
आगरा क्लब
◆20 फरवरी – एस साबरी का पा‌र्श्व गायन
क्वीन मैरी इंप्रेस लाइब्रेरी
◆20 फरवरी – लिटरेरी डेट विद आगरा वाइ द ताज कोलोक्विम
◆21 व 22 फरवरी – फेस्टिवल ऑफ आर्ट एंड कल्चर ऑफ ब्रज रीजन
सदर बाजार
◆19 से 27 फरवरी – प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *