संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा की मौत।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर के नवाब गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। पुलिस इस मौत को संदिग्ध मान रही है, और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय छात्रा की घर में मौत हुई है उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में नहीं था। परिवार के घर पहुँचने से पहले शव को फांसी के फंदे से उतार लिया गया था।
वहीं पुलिस भी इसे आत्महत्या न मान कर हत्या मान रही है।
काँपीर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खेवरा पुरवा के गिल्ली पूर्वा के रहने वाले दाता राम की 13 वर्षीय पुत्री रागनी निषाद की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। पड़ोसियों का कहना है कि रागनी ने आत्महत्या कर ली है जबकि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जबकि जिस समय रागनी की मौत हुई उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था। जब दाता राम को सुसाइड की सुचना दी गई तो वह घर पहुंचे तब तक मौके पर पहुची पुलिस ने शव को उतार लिया था। वहीं रागनी के होंठों पर कुछ चोंटों के निशान भी मिले हैं। इसलिए पुलिस इस मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है ।