लाज में रंगरलिया मनाते धराये 3 जोड़े।
लखनऊ। शाहरुख़ खान। राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में कल देर रात पुलिस ने एक लॉज में रंगरेलियां मना रहे तीन जोड़ों को गिरफ्तार किया है। इसी लॉज में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी रहते हैं।
बाराबंकी के कोतवाली नगर अंतर्गत कमरियाबाग में सुमित्र लॉज में कल रात में पुलिस ने छापा मारा। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। लॉज के तीन कमरों में युवक व युवती बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले। तीन जोड़े अलग-अलग कमरों में थे। इनके साथ एक युवती भी थी जो कि अपने जोड़ीदार का इंतजार कर रही थी। सभी को कोतवाली लाकर पुलिस ने पूछताछ कर उनके परिवारीजनों को सूचना दी।
पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह 500-500 रुपये देकर वहां गए थे। एक लॉज ही नहीं शहर के अधिकांश लॉज में इस प्रकार का धंधा चल रहा है। गोरखधंधे की पुलिस को पूरी सूचना भी है। यही कारण है कि यहां न तो कभी कोई चेकिंग होती है और न ही कार्रवाई। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से इस लॉज में इस प्रकार की सूचना मिल रही थी।
गौरतलब बात ये है कि
जिस लॉज में यह गोरखधंधा पकड़ा गया है उसमें एक निरीक्षक भी कमरा लेकर रह रहे हैं। एक चौकी के इंचार्ज रहे निरीक्षक को हाल ही में प्रोन्नति मिली है। इसके बावजूद यहां यह धंधा चल रहा था