फिर क्यों और किसने मारा आसिफ को।
गाजियाबाद। आशीष वाल्डेन। लोनी में थाना लोनी इलाके में आज तड़के अचानक उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब
अम्बेडकर कॉलोनी के पीछे गड्ढे में एक युवक का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुची तो शव की पहचान 18 वर्षीय आसिफ पुत्र बाबू खान निवासी गली नम्बर 1 ए पप्पू कॉलोनी के रूप में हुई है युवक दिनाक 25 फ़रवरी की सुबह 8 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था मृतक कबाडी का काम किया करता था तभी से परिवार वाले इसकी तलाश में जुटे थे।
आसिफ मूल रूप से बदायूं जिले के गांव पुतरई का रहने वाला था इसके माता पिता गांव में ही रहते थे ये रोजी रोटी की तलाश में यहां आकर अपने चाचा मुनव्वर के पास रहता था युवक के चाचा की माने तो जिस दिन आसिफ गायब हुआ था उसी दिन 100 नम्बर पर भी काल की थी और पुलिस को थाने पर भी सूचना दी थी थाने में पक्की रिपोर्ट कल लिखी थी और पुलिस ने कहा था की आप लोग भी तलाश कीजिये हम भी तलाश कर रहे हैं। जिस जगह आसिफ की लाश मिली है परिजनों ने यहाँ कल तलाश किया था कल यहाँ कुछ नही था और आज यहाँ पर आसिफ की गर्दन कटा शव पडा हुआ था। मुन्नवर की माने तो आसिफ के शव को देखकर ऐसा लगता है कि आसिफ को कातिलों ने कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ था जिसकी हत्या आज रात में ही की गयी और इसकी लाश को यहाँ फेका गया है। मुनव्वर का यह भी कहना है कि इसकी या इसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। सवाल ये है कि आखिर आसिफ की हत्या क्यों की गयी है।