जिन्होंने गांधी को तीन गोलियां मारी थी- ब्रिटिश शासकों से माफी मांगी थी आज वे हमसे कहते हैं कि देशभक्ति पर हमसे लाइसेंस लें : राहुल गांधी
नई दिल्ली। आशीष वाल्डेन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
आरएसएस पर आरोप लगाया कि यह संगठन देश पर
अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहा
है। उन्होंने कहा कि इसने राज्यों की पहचान और
इतिहास को नजरअंदाज़ कर दिया और यह युवाओं को राष्ट्र
विरोधी करार देकर उनका मुंह बंद कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी इस देश के युवा
आरएसएस और उसकी विचारधारा के खिलाफ बोलते हैं,
आरएसएस पर आरोप लगाया कि यह संगठन देश पर
अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहा
है। उन्होंने कहा कि इसने राज्यों की पहचान और
इतिहास को नजरअंदाज़ कर दिया और यह युवाओं को राष्ट्र
विरोधी करार देकर उनका मुंह बंद कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी इस देश के युवा
आरएसएस और उसकी विचारधारा के खिलाफ बोलते हैं,
उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है। देशभक्ति के
लाइसेंस की दुकान खोल रखा है आरएसएस?’ अपने
हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे कौन हैं?
वे (आरएसएस) वो लोग हैं जिन्होंने गांधी (महात्मा)
को तीन गोलियां मारी थी, ब्रिटिश
शासकों से माफी मांगी थी और
आज वे हमसे कहते हैं कि देशभक्ति पर हमसे लाइसेंस लें।