भण्डारे का चन्दा उतार रहे थे दो गुट, चल गई आपस में गोलिया, 3 घायल।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर देहात के रूरा इलाके में मंदिर में भंडारे के लिए चंदा इकठ्ठा करने को लेकर दो पक्षों में गोलिया चल गई। जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है जहा डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत नाजुक बताई है।
कानपुर देहात स्थित रूरा इलाके में बाडेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस भण्डारे को दो पक्ष आयोजित करते हैं। एक पक्ष इस भण्डारे के लिए आम राहगीरों से चंदा इकट्ठा करने का काम करता है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया की हम लोग भंडारा करते है जिसका पूरा खर्च उनकी कमेटी उठाती है। लेकिन इलाके में शराब का ठेका चलाने वाले बबलू तिवारी अपने गुंडों के साथ आने जाने वाले लोगो से चंदा एकत्र करते है। जब इसका विरोध किया तो यह लोग मार पीट पर आमादा हो गये और देखते ही देखते कई राउंड गोलिया चला दी जिससे श्याम नारायण,पंकज,पप्पू और मुन्नी देवी घायल होकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गये जिनको उपचार के लिए अकबरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा डॉक्टरो ने हालत को नाज़ुक देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल रिफ़र कर दिया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है।