पुलिस बनकर करता था हाईस्कूल का छात्र लूट।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। पुलिस कर्मी बन लूट करने वाला दसवी का छात्र गिरफ्तार आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कानपुर की बर्रा पुलिस ने एक ऐसे हाईस्कूल के छात्र को गिरफ्तार किया है जो अपने साथियो के साथ मिलकर पुलिस कर्मी बनकर पहले चेकिंग करते थे और बाद में उन्हें लूट लेते थे।
कानपुर की बर्रा पुलिस ने एक ऐसे हाईस्कूल के छात्र को गिरफ्तार किया है जो अपने साथियो के साथ मिलकर पुलिस कर्मी बनकर पहले चेकिंग करते थे और बाद में उन्हें लूट लेते थे।
आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी साउथ ने बताया कि कल अतुल कुमार नाम के इस लूटेरे ने अपने साथियो के साथ मिलकर पहले एक ट्रक चालक को रोका और सभी ने खुद को पुलिस बता कर कागज़ चेक करने को मांगे।
बाद में उसका पर्स लूटकर मौके से भाग निकले, पर पीड़ित द्वारा पुलिस को तत्काल सूचना दी गयी जिसके बाद पहले से चेकिंग कर रहे सीओ गोविन्द नगर ने वायरलेस पर सूचना पाते ही उन्हें दौड़ा लिया। जिसमे अतुल को तो पुलिस ने पकड़ लिया पर उसके साथी मौके से भाग निकले। एसपी साउथ के मुताबिक यह लोग अपनी गाडी पर पुलिस का मोनोग्राम भी लगाकर रौब गांठते थे। फिलहाल पुलिस ने इस शातिर को जेल भेज दिया है, और उसके फरार साथियो की तलाश में जुट गयी है। यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब पुलिस के भेष में लुटेरो ने लूट की हो। कही न कही से यह खाकी पर दाग लगा है। इसके पहले भी कानपुर की सिर्ज़मीं पर खाकी दागदार होती रही है। कभी होमगार्डो द्वारा लूट अंजाम दी गई। कभी लुटेरो द्वारा। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है।