तीर्थ ययात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में NH2 हाइवे पर आज अचानक एक टूरिस्ट बस पलट गई जिसमे सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों को ज़िला अस्पताल कांसीराम और उर्सला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यात्रियों से भरी बस दिल्ली से इलाहाबाद को तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी i बस जब कानपुर पहुंची तो ड्राईवर को नींद आ गई जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह सभी 42 यात्री बेंगलुरु से 26 फ़रवरी को ट्रेन से दिल्ली आये थे 28 फ़रवरी को दिल्ली से टूरिस्ट बस हायर करके मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा करते हुए आगरा से निकल कर इलाहाबाद को संगम तट पर स्नान और दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी कानपुर में बस पलट गई। इन तीर्थ यात्रियों को इलाहाबाद से होकर अयोध्या जाना था जहाँ से यह लोग दर्शन करके नेपाल काठमांडू पशुपति नाथ जी के मन्दिर दर्शन को जाना था।