आगरा- बाइकर्स ने फिर दिखाई रफ़्तार,
आगरा। कुलदीप यादव। शहर में रविवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने फिर रफ्तार दिखाई। हरीपर्वत में चर्च रोड पर शाम छह बजे हाथरस के परिवहन विभाग के अधिकारी की सास की चेन लूट ली। इसके एक घंटे बाद ताजगंज में जेपी होटल के पास लुटेरे ने बाइक सवार महिला की चेन पर झपट्टा मारा। महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई।
हाथरस में तैनात यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) विकास अस्थाना की पत्नी डॉली अपनी मां के साथ रविवार शाम करीब छह बजे चर्च रोड स्थित एक शोरूम से खरीददारी कर निकलीं। वे दोनों गाड़ी में बैठ पाती, उससे पहले आए बाइक सवार लुटेरों ने अधिकारी की सास की चेन लूट ली। उनके चालक ने बोलेरो से पीछा कर लिया, बाइक सवार दो संदिग्धों को टक्कर मार राहगीरों की मदद से दबोच लिया। उनकी जमकर धुनाई करके पुलिस को सौंप दिया। वहीं युवकों का कहना था कि वह मोबाइल कंपनी के कार्यालय अपनी बंद पड़ी सिम चालू कराने जा रहे थे। चालक ने लुटेरों की जगह उनको पकड़ लिया।
दोनों संदिग्धों के गाड़ी के कागजात थे, पुलिस ने उनके द्वारा दी गई जानकारी तस्दीक की तो वह भी सही निकली। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
दूसरी घटना रात करीब आठ बजे की है। सदर के सोहल्ला निवासी नरेश अपनी पत्नी मीना और दोनों बच्चों के साथ परिचित की शादी में शामिल होने कुंडौल जा रहे थे। जेपी होटल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मीना की चेन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनको बाइक से धक्का देकर चेन लूटकर भाग गए। बाइक से गिरने पर मीना के सिर में गंभीर चोट आने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।