विवाहिता के साथ युवक ने किया दुष्कर्म- पिनाहट की मुख्य खबरे

आगरा-पिनाहट। नीरज परिहार। शहर तो शहर और अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाऐ सुरक्षित नहीं है।जहाँ लगातार सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नये कड़े कानून बना रही है।तो दूसरी तरफ महिलाऐ देहात क्षेत्रों में बिल्कुल सुरक्षित नही है।ऐसा ही मामला आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र का है।जहाँ रविवार को खेत में शौच को गई विवाहिता को गांव के ही एक व्यक्ति ने दबोच कर महिला के साथ दुष्कर्म किया साथ ही महिला द्वारा आवाज लगाने पर मौके पति पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर जंगल की तरफ भाग गया।परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं का हंमला। 
आगरा-पिनाहट। क्षेत्र के चंबल सेन्चुरी क्षेत्र में लगातार बालू खनन होने पर वन विभाग कर्मचारियों द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही चंबल नदी सेन्चुरी क्षेत्र गडियाल और मगरमच्छो के साथअन्य जलचर जीवों के लिए संरक्षित है। इस क्षेत्र से बालू खनन पूर्णतया प्रतिबंधित है ।मगर खनन माफियाओं द्वारा ऊंटो ट्रेक्टरो से बालू होता है।रविवार को बालू खनन की सूचना पर वनविभाग की टीम के साथ पहुंचे वनदरोगा आदेशकुमार गुप्ता ने वनकर्मियों के साथ खनन कर रहे खनन माफियाओं को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिस पर आग बबूला होकर खनन माफियाओं ने एकत्रित होकर वनविभाग की टीम पर हमला बोलकर कर हाथापाई कर जंगल की तरफ भाग गये।वनकर्मियोंने वनविभाग के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देकर सात डम्बरसिहं, शस्त्रुघनसिहं, राधाकिशन, सुनील , मुनीशा, कल्ला, अनूप खनन माफियाओं के खिलाफ वनअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव के साथ फायरिंग।

आगरा-बाह।थाना बाह क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गये।और पथराव के साथ दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस फायरिंग और पथराव के चलते गांव में घुसने की हिम्मत नही जुटा पाई।भारी पुलिस बल पहुंचने के बाद मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों हरेन्द्र, राघवेन्द्र, होरीलाल को हिरासत में लेकर एक पथराव में घायल महिला सुषमा पत्नी छोटेलाल को उपचार के लिए अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।साथ दोनो पक्षों हरेन्द्र और अलकेन्द्र के 16 लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 332, 553, 307, 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

रिपोर्ट। नीरज परिहार पिनाहट बाह आगरा

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *