उफ़ कलयुगी माँ- नवजात को फेक गई मंदिर के पीछे
आगरा। एस.सिंह। मां ने नवजात बच्ची को मंदिर के पास बिलखते छोड़ दिया। गांव वाले अपनाना चाहते थे। कांग्रेस नेत्री के घर बच्ची के पहुंचने पर वहां लाइन लग गई। कानूनी अड़चन के कारण किसी को बच्ची नहीं मिली। देर शाम बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
शाहगंज के सुचेता गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास शनिवार को सुबह पांच बजे पुजारी राजेश त्यागी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। झाड़ियों की तरफ जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची पड़ी थी।
सरपंच सत्यप्रकाश और राजेश खंडेलवाल समेत अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल को बच्ची दे दी। ग्रामीणों का कहना था कि सुबह दो युवतियां एक्टिवा पर मुंह ढंककर मंदिर के पास आई थीं। वे बच्ची को झाड़ियों में फेंककर गई हैं। कांग्रेस नेत्री के घर बच्ची पहुंचने के बाद उन्होंने एडीएम सिटी और एसपी सिटी को जानकारी दी। उनके घर सुचेता गांव के लोग बच्ची को गोद लेने को पहुंच गए। कानूनी अड़चन के चलते समाचार लिखे जाने तक बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था की सुपुर्दगी में दे दिया गया।