भुडरसु में दंगल को लेकर हुआ विवाद, पथराव और फायरिंग-
रवि पाल। (मथुरा/रिफाइनरी)थाना क्षेत्र के गाँव भुडरसु में दंगल के दौरान एक युवक के हारने पर, हारने वाले पक्ष ने खिसियाहट में आकर किया पथराव और फायरिंग।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव भुडरसु में आज कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ था। दंगल के दौरान सोनू पुत्र गुमानसिंह के हारने पर उसके बड़े भाई हाकिमसिंह पुत्र गुमानसिंह जो कि एक सैनिक है, ने खिसिया कर पथराव कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि सैनिक पक्ष गाँव के ही एक युवक नंदू पुत्र बीरबल उर्फ़ वीरो को दंगल से पकड़कर ले गये। और उसके साथ मारपीट की। जब दूसरे पक्ष के लोग नंदू को बचाने पहुँचे तो सैनिक पक्ष ने पथराव कर दिया। इसके बाद फिर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 20 फायर सैनिक पक्ष द्वारा किये गये। इस दौरान सतीश (26) पुत्र विजेंद्र निवासी भुडरसु तथा उसका एक रिश्तेदार लक्ष्मन (27) पुत्र बिरजो निवासी नीमगाँव, थाना गोवर्धन घायल हो गये। सूचना पर थाना रिफाइनरी के साथ-साथ कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। फिर बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया। सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह भी मौके पर रहे। सीओ रिफाइनरी ने बताया की दंगल पर गाँव की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाने का आधा फोर्स वहाँ पहले से ही तैनात था।
– कुँवर अनुपम सिंह, आईपीएस, सीओ रिफाइनरी
– मुकुल द्विवेदी, एसपी सिटी