भारत पाक मैच- काम कर गया अनुराग ठाकुर का फेका पासा
शिमला। रेखा ठाकुर। भारत-पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर का फेंका पासा काम कर गया है। अनुराग के शिमला में सीएम वीरभद्र सिंह से मिलने के बाद सरकार के सुर बदल गए हैं। सरकार में शहरी विकास मंत्री और सीएम वीरभद्र सिंह के खासमखास सुधीर शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच का समर्थन किया है। उन्होंने बातचीत में कहा कि ये विश्व कप का मैच है।
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं। ये मैच काफी पहले तय हो चुका है, इसे होने देना चाहिए। इससे प्रदेश और देश की प्रतिष्ठा जुडी हुई है। कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए मैच का विरोध कर रहे हैं। इसे जनता की राय नहीं माना जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सरकार के स्तर पर विरोध का निर्णय लिया है। इसके भी वे साथ हैं। लेकिन क्रिकेट के साथ ही शहीदों के परिवारों की भावनाओं को भी देखना है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को न्योता देने के बाद सरकार मैच को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने अनुराग के न्योते के बाद विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें वे और विधायक संजय रतन, अजय महाजन, पवन काजल, मनोहर धीमान इत्यादि भी उपस्थित रहे।