चैनलो में नौकरी के नाम पर युवाओ को लूटने वाला पकड़ा गया
अलीगढ़। ब्यूरो। अलीगढ में युवाओं को बड़े चैनलों में पत्रकार बनाने के हसीन सपने दिखा उनसे पैसे ऐंठने वाले एक ठग को पीड़ितों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। ये आज किसी युवक से पैसे ऐंठने के लिए अलीगढ़ आया था ,वही इसको पीड़ितों ने पकड़ लिया। स्कोर्पियो में चलने वाले इस ठग ने अपनी स्कोर्पियो गाडी पर प्रदेश प्रभारी पत्रकार एसोसिएशन ,सभी न्यूज़ टीवी चैनल भी लिख रखा था। इस ठग ने करीब 8 युवाओं से पत्रकार बनाने के नाम पर ठगी की है। इसका नाम वेदप्रकाश उपाध्याय है और ये क्वार्सी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहता है। ये अपने आपको एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल का एडिटर इन चीफ बताता था।
पुलिस अब इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मुकद्दमा लिख आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसने ना केवल न्यूज़ चैनल बल्कि लॉन दिलाने के नाम पर भी ठगी की है। खुद क्वार्सी एस ओ पर भी इसने एक बार रौब ग़ालिब करने की कोशिश की। पुलिस कस्टडी में पहुँचते ही इसका सब रौब गायब हो गया और ये सभी से माफ़ी मांगता रहा।
काफी दिनों से वेदप्रकाश उपाध्याय नामक युवक अपने आपको एक बड़े न्यूज़ चैनल का बता युवाओं से ठगी कर रहा था। उसने पत्रकार बनाने के लिए 40 से 50 हजार रुपये उन लोगों से ले लिए और पीड़ितों को टहलाता रहा। इस सम्बन्ध में पीड़ितों ने जब जानकारी की तो पता चला की वो ठग है। इस पर आज पीड़ितों ने उसे घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।एसओ क़्वार्सी ने बताया क़ि पीडितो की तहरीर के आधार पर आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।