ममता की आस में धरने को मजबूर एक माँ है केतकी देवी।
मामले को प्रापर्टी का विवाद बता कर चलता करने का काम करते है , पुलिस की मंशा न्याय पूर्ण कार्य करने की नही है , पुलिस ने पीडित को ही अपराधी बनाने का काम किया है , और अपराधी को पुलिस मित्र बना कर खुला संरक्षण दिये है ,
महोदय अब ऐसे मे उस बूढ़ी व विधवा केतकी देवी को न्याय कैसे मिलेगा और अगर उस बूढ़ी महिला केतकी देवी को न्याय न मिला तो केतकी देवी का जीवन ही इस धरने पर समाप्त हो जायेगा उन्हे इस समय न्याय की अति आवश्यकता है और ऐसा लगता है की सम्बन्धित चौकी इंचार्ज ने उन्हे न्याय न मिल सके इसके लिये कोई कमी नही छोड़ी है
अब देखने का विषय है की सम्बन्धित क्षेत्र की पुलिस जीतती है अपने बेटे की करतूत के खिलाफ जंग लड़ रहीं 76 वर्षीय केतकी देवी जो की माननीय मुख्यमंत्री से उम्मीद किये है की एक न एक दिन उनकी फरियाद को ज़रूर सुना जायेगा
न्याय की आस व आपके समर्थन की उम्मीद मे
बूढ़ी व विधवा
केतकी देवी
धरना स्थल
सर्वजनिक शिव मंदिर
दादा नगर कानपुर नगर पर सम्पर्क कर सकते है ।।