लम्बे बालों का राज जानिए और पाए घने लम्बे बाल

हर किसी लड़की के लिए आदर्श स्थिति होती है और इसलिए लड़कियां अक्सर अपने बालों के लिए बहुत संजीदा रहती है लेकिन hair care tips के बारे में जब भी बात करते है तो main problem जो आती है वो है आपकी चिपचिपे बालों (Sticky hair) की समस्या आम बात है लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ एक बातों का ध्यान रखकर अपनी इस मुश्किल से छुटकारा पा सकती है तो चलिए बात करते है इसी बारे में कुछ और जिस से आप अपनी hair problems से निजात पा सकते है |
7 होने से कैसे रोके बाल
ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करें 
हो सकता है आपको ये गलतफहमी हो कि रोज शैम्पू/shampoo का इस्तेमाल करने से आपके बालों को पोषण मिलता है तो आपको बता दूँ ऐसा कुछ नहीं है अक्सर चाहे कोई भी कितना भी अच्छा shampoo क्यों नहीं हो उसमे कुछ न कुछ मात्रा में chemical तो होते ही है जो रोजाना शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बालों को नुकसान करते है इसलिए सही यह होता है कि daily की जगह आप एक दिन छोड़कर शैम्पू का इस्तेमाल करें |
जड़ों में नहीं लगायें कंडीशनर 
जब भी आप बालों के लिए Conditioner इस्तेमाल करते है इस बात का ध्यान रखें कि बालों कि जड़ो न में Conditioner का इस्तेमाल नहीं करे इन्हें केवल बालों के सिरों पर ही इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करने से आपके बालों के जो सिरे है वो ज्यादा नाजुक होते है उन्हें पोषण मिलता है इसलिए अधिक देर तक Conditioner को sir में लगाके नहीं रखें |
तकिये को रखें साफ़ सुथरा
Pillow को साफ़ सुथरा रखने से आप सिर और बालों में होने वाली कई तरह की परेशानियों से बच सकते है इसलिए लिए regular अंतराल पर आप Pillowका कवर जो है वो change करते रहे और उसे गन्दा नहीं होने दें क्योंकि Pillow के गंदे होने से ना केवल आपके बाल गंदे हो जाते है बल्कि तैलीय हो जाने की वजह से आपके मुहांसों कि वजह् भी बनते है इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आपका Pillow साफ़ सुथरा होना चाहिए |
गीले बालों में सोयें नहीं 
जब आप पूरे दिन खिली खिली दिखना चाहती है तो जाहिर सी बात है अपने सोने की बुरी आदतों कि वजह से आप अपने बाल खराब करना नहीं चाहेंगी और ये जरुरी है कि अगर आपको रात में नहाने की आदत है और अपने रात में बाल धोये है तो इस बात का ध्यान रखे कि बालों को सुखाकर ही सोये नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपके बालों को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है |
 लम्बे बालों के लिए रखे ख्याल छोटी छोटी बातों का 
इसी तरह कुछ छोटी मोटी बातें है जिनका आपको ध्यान रखना जरुरी है जैसे कि बालों में एक तो दिन में ज्यादा बार कंघी नहीं करें और साथ ही सारा दिन बालों को हाथो से छुए नहीं और बोबी पिन का इस्तेमाल करके आप बालों को आगे आने से रोक सकते है ताकि वो आँखों के आगे नहीं आये और आपको सारा दिन बालों में हाथ न करना पड़े क्योंकि इस से आपके बाल तैलीय हो जाते है और उन्हें नुकसान होता है |

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *