सपा घोषित प्रत्याशी हेमलता दिवाकर सायकिल से उतर हुई कमल पर आसीन
आगामी विधान सभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को आगरा ग्रामीण से सपा कैंडिडेट हेमलता दिवाकर ने बीजेपी ज्वाइन किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने हेमलता को पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और पार्टी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. आपको बता दें सारे खेल को बहुत ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री कुंदनिका शर्मा ने सपा ज्वाइन किया था. आज बीजेपी ने हेमलता को सपा से तोड़कर अपना बदला पूरा कर लिया.
इस मौके पर केशव मौर्या ने कहा कि सपा से टिकट मिलने के बावजूद हेमलता का बीजेपी ज्वाइन करना दर्शाता है कि सपा की नैया डूबने वाली है। बीजेपी आगामी चुनाव में 265 से ज्यादा सीट जीतेगी और इसमें हेमलता भी भागीदार होंगी. गौरतलब है कि पिछले महीने सपा ने 143 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में हेमलता दिवाकर को आगरा ग्रामीण से टिकट दिया गया था.
बता दें हेमलता दिवाकर ने 2012 में विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर इसी सीट से लड़ा था लेकिन वे 51000 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं. हेमलता ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि पिछला चुनाव भी वे पार्टी में गुटबाजी की वजह से हारी थीं. इस बार पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. उन्हें डर है कि इस बार भी सपा से वे नहीं जीत पाएंगी इसीलिए बीजेपी ज्वाइन किया.