मंगेतर को गोली मार खुद को उड़ाया

(शीतल सिंह माया)
आगरा: दोस्ती प्यार से सगाई तक पहुंचने के बाद रिश्ते में आई दरार को अलीगढ़ का कारोबारी बर्दाश्त नहीं कर पाया। मंगेतर को मनाने के लिए वह दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा। दोनों बंद कमरे में बातें कर रहे थे। तकरार हद के पार बढ़ी और युवक ने मंगेतर के माथे पर गोली मार दी इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले पहुंच पाते, उससे पहले दूसरे फायर से अपनी कनपटी उड़ा दी। सदर के इंद्रापुरम में रविवार दोपहर को हुई सनसनीखेज घटना ने परिवार को हिलाकर रख दिया है।

शहीद नगर क्षेत्र के 63, इंद्रापुरम निवासी रिटायर्ड होटल कर्मचारी निमाजुद्दीन के घर अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट स्थित रोरावर-साजवान मार्ग स्थित ईदगाह के पास के रहने वाले रिश्तेदार नदीम पुत्र असलम का आना-जाना था। लोहा कारखाना संचालक नदीम की निजामुद्दीन की 21 वर्षीय बेटी रुखसार उर्फ हिना से दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। दोनों ने अपने परिजनों से शादी की इच्छा जताई। इसके बाद इसी साल 26 जनवरी को सगाई हो गई, शादी सितंबर में थी। सगाई के बाद दो महीने तक सब ठीक चलता रहा। नदीम की मंगेतर रुखसार से मोबाइल पर बातचीत होती। करीब एक माह पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इसके बाद रुखसार ने मंगेतर का फोन उठाना बंद कर दिया।
रुखसार के पिता निजामुद्दीन ने बताया रविवार दोपहर करीब एक बजे नदीम दोस्त सलमान के साथ घर आया। परिवार के लोगों से बातचीत के बाद पुत्री रुखसार से जरूरी बात करने की कहकर दूसरे कमरे में ले गया। रुखसार के माता-पिता और भाभी दूसरे कमरे में सलमान के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे कमरे से फायर की आवाज सुनकर सब लोग हिल गए। वह भागकर पहुंचते उससे पहले दूसरी गोली चली। पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो होश उड़ गए। रुखसार के माथे परं गोली लगी थी और नदीम की कनपटी में गोली लगने से एक हिस्सा उड़ गया था।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी सुशील घुले और थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसपी सिटी ने बताया हत्या और आत्महत्या के पीछे दोनों में चल रहा मनमुटाव था।
बंद कमरे में आधा घंटे तक होता रहा झगड़ा
नदीम और रुखसार में करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में विवाद होता रहा। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ, तेज आवाज सुनकर परिवार के लोग उन्हें बाहर बुलाने ही वाले थे कि गोली चल गई।
दोस्त को पता नहीं था रिवॉल्वर का
नदीम ने अपने साथ लाइसेंसी रिवाल्वर लाने की बात दोस्त और रुखसार के परिजनों से छिपा ली थी। परिजनों का पुलिस से कहना था कि यदि उन्हें पता होता की नदीम रिवाल्वर साथ लाया है तो वह बेटी को हरगिज कमरे में बातचीत करने नहीं भेजते। माना जा रहा है कि वह पहले से ही मंगेतर की हत्या कर खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला करके आया था।
रिश्ता तोड़ना चाहती थी रुखसार
बीएड कर रही रुखसार तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। इकलौता भाई इरफान एक होटल में कार्यरत है। नदीम के दोस्त सलमान ने पुलिस को बताया रुखसार मंगेतर से किसी बात नाराज हो गई थी। वह रिश्ता तोड़ना चाहती थी, जबकि नदीम उसे मनाने की कोशिश कर रहा था। वह रुखसार को आखिरी बार मनाने की कोशिश करने की कहकर उसे साथ लाया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *