लाखो की चोरी
कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने एक घर में नौ ताले तोड़कर नकदी व जेवर समेत 10 लाख का माल चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार इटावा स्थित रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए गया था। पड़ोसी ने चोरी की सूचना पुलिस और परिवार को दी घटना की जानकारी मिलते ही परिवार लौटा । पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। चोरों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
फीलखाना स्थित दवा मार्केट के पास रहने वाली हिमानी सिंह के भतीजे का मुंडन समारोह का कार्यक्रम इटावा में था। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा परिवार गया हुआ था। घर पर कोई नहीं होने पर शातिर चोर मेनगेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। उसके बाद अंदर के सारे कमरे और लॉकर के ताले तोड़ने के बाद चोरों ने 200 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी, एक लाख की नकदी समेत 10 लाख का माल चोरी कर कर ले गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि पड़ोसी ने सूचना दी कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ है। घर का ताला टूटा होने की जानकारी मिलते ही वह मां के साथ तत्काल शहर लौट आए। देखा कि मेनगेट से अंदर तक सभी नौ ताले टूटे हुए हैं। लॊकर का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि शातिर चोर उनके घर से 10 लाख का माल चोरी कर ले गए। किसी पर भी शक पीड़ित परिवार ने नहीं जताया है। उधर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरी के खुलासे में लग गई।