अखिलेश को हनुमान बताते हुए मुस्लिम महिलाओ ने किया भंडारा
आगरा अखिलेश सरकार के चार साल पूरे होने पर एक कार्यकर्ता द्वारा बनारस मे खौलते दूध से स्नान करने के बाद आज आगरा में मुस्लिम महिलाओ ने अखिलेश की तुलना हनुमान से करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश का पालक बताया।इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम महिलाओ ने हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया और हिन्दू महिलाओ के साथ सुंदर काण्ड में भी शामिल हुई ।
थाना सिकन्दरा के कैलाशपुरी निवासी मोनिका नाज़ खान और उनकी साथी मुस्लिम महिलाओ ने आज हनुमान जयंती पर अखिलेश सरकार के 4 साल पूरे करने के दौरान सबसे ज्यादा विकास कार्य कराने पर उन्हें हनुमान का अवतार मानते हुए हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन कराया ।इस दौरान मुस्लिम महिलाओ ने हिन्दू महिलाओ के साथ मोहल्ले के मन्दिर में सुंदर काण्ड का पाठ भी किया।मोनिका के साथ फरीदा ,शन्नो ,एन्जिल,अय्युम एलिना आदि भी शामिल हुई।मुस्लिम महिलाओ के इस तरह भंडारे में शामिल होने और दौड़ दौड़ कर गाडियो से जा रहे यात्रियों को प्रसाद बांटते देख लोग चौंकने लगे।अपनी माँ को कावड़ में बिठा कर बीस साल से तीर्थ यात्रा करा रहे श्रवण कुमार भी उसी दौरान उधर से निकले तो मुस्लिम महिलाओ ने उनका आशीर्वाद भी लिया ।
मोनिका पुरानी सपाई हैं और अखिलेश की बहुत बड़ी फैन भी है।आगरा के आस पास जहाँ भी अखिलेश आते हैं वो अपनी पुत्री एन्जिल के साथ उनके लिए तोहफा लेकर जरूर जाती हैं।कई बार अखिलेश ने उन्हें तोहफा न लाने और बेटी को रैली में न लाने की भी बात कही है।
भण्डारे के आयोजन में पोइरव शहर अध्यक्ष वाजिद निसार राहुल चतुर्वेदी आदि का सहयोग रहा।