6 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा, सरकार ने भेजे नाम
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में नॉमिनेशन के लिए 6 हस्तियों के नाम भेज दिए हैं। सरकार ने जिन 6 हस्तियों के नाम भेजे हैं, उनमें बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, मलयालम अभिनेता और गायक सुरेश गोपीनाथ, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता, महिला बॉक्सर एम सी मैरीकॉम और जाने माने इकॉनोमिस्ट नरेंद्र जाधव हैं।
राज्यसभा के लिए नामांकित की जाने वाली शख्सियतों में पांच नाम तय माने जा रहे थे। शुक्रवार को नरेंद्र जाधव का नाम बाद में आया है। इनमें सबसे बड़ा नाम लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए सुब्रमण्यन स्वामी का है। स्वामी अक्सर अपने कानूनी दांवपेंच से कांग्रेस खासकर गांधी परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहते हैं।
बीजेपी के पूर्व सांसद और जाने-माने क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को राज्यसभा भेजकर बीजेपी उनकी नाराजगी दूर करना चाहती है। इससे एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। एक तो सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने और पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के लिए मुश्किलें खड़ी करने की संभावना खत्म हो जाएगी। दूसरा पार्टी को राज्यसभा में एक धुरंधर वक्ता मिल जाएगा।