कार्डियोलाजी कर्मी का मिला रेल ट्रैक पर शव, परिजन ने लगाया ठेकेदार पर हत्या का आरोप
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। ड्यूटी पर निकले कार्डियोलाजी के एक सफाई कर्मचारी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। धड़ तो पुलिस को मिल गया, लेकिन उसके कटे हुए दोनों पैर नहीं मिल सके। युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। साथ ही ड्यूटी रजिस्टर के पन्ने भी फटे हुए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है
गोविंद नगर महादेवपुरम् कच्ची बस्ती निवासी 20 वर्षीय अनिल गौतम कार्डियोलाजी में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत था। बुधवार शाम वह ड्यूटी के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। आज सुबह पुलिस ने अनिल के घर पर सूचना दी कि उसका शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ है। परिवार के लोग बिलखते हुए मौके पर पहुंचे और कार्डियोलाजी के ठेकेदार विष्णु मिश्र पर हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। अनिल की बहन संगीता ने बताया कि ठेकेदार अक्सर अनिल को डांटता था देर से आने पर और विरोध पर कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। फिलहाल अनिल के कटे पैर न मिलने पर मामला पेचीदा हो गया है। सीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है, उचित कार्रवाई की जा रही है।