वाह साहब, इसको कहते है चोरी और सीना जोरी, अतिक्रमण भी किया, पुलिस ने जब हटाया तो दुर्व्यवहार की शिकायत कर थाना घेर लिया।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। नवाबगंज बाजार में अतिक्रमण किए व्यापारियों ने आज जमकर तांडव किया। अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से अभद्रता की और थाने का घेराव कर नारेबाजी की। इसी बीच सपा विधायक सतीश निगम पहुंचे और हंगामा कर रहे व्यापारियों को शांत कराने के बजाय पुलिस पर ही दबाव बनाने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद यह तय हुआ कि अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा, पुलिस अभद्रता करती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी जावीद अहमद ने आदेश किया है कि थानेदार क्षेत्र में अतिक्रमण न होने दें, यदि अतिक्रमण हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी। इसी के चलते आज नवाबगंज पुलिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटा रही थी। इसी के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंदकर नारेबाजी करने लगे और पुलिस पर जबरन सामान फेंकने का आरोप भी लगाया। इसी बीच सपा विधायक सतीश निगम नवाबगंज बाजार पहुंचे और व्यापारियों के साथ थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। साथ ही विधायक भी कुछ देर के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे। जब विधायक पूरे मामले से अवगत हुए तो उन्होंने व्यापारियों को शांत होने और पुलिस का सहयोग करने का पाठ पढ़ाने लगे। उससे पहले नवाबगंज पुलिस पर दबाव बनाते रहे। थाने में हंगामे की सूचना पर सीओ स्वरूप नगर भी सर्किल का फोर्स लेकर पहुंचे और सभी को शांत कराया।