मूसिल की स्वतंत्रता के लिए सुन्नी क़बीले स्वयं सेवियों से जुड़े
इराक। इराक़ में दाइश के गढ़ समझे जाने वाले मूसिल नगर को मुक्त कराने की कार्यवाही की उलटी गिनते शुरू होने के साथ ही कई बड़े सुन्नी क़बीले भी स्वयं सेवी बलों से आ मिले हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक मूसिल के आस-पास के सुन्नी क़बीलों के चार हज़ार से अधिक लोग इराक़ी स्वयं सेवी बल में शामिल हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि इनमें से ज़्यादातर क़बीले उत्तरी सलाहुद्दीन प्रांत के हैं।
ये सुन्नी क़बीले एेसी स्थिति में स्वयं सेवी बलों में शामिल हुए हैं कि जब सऊदी अरब, क़तर और अमरीका जैसे देश, मूसिल को स्वतंत्र कराने के अभियान को शिया-सुन्नी रंग देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इन देशों ने इराक़ के कुछ राजनैतिक धड़ों से मिल कर यह प्रचार करके कि उत्तरी इराक़ के सुन्नी बाहुल्य क्षेत्र के लोग, अपने क्षेत्रों को दाइश के नियंत्रण से छुड़ाने के इचछुक नहीं हैं, स्वयं सेवी बलों को मूसिल व अलअंबार में घुसने से रोकने की कोशिश की है।
इराक़ के सुन्नी क़बीलों के लोगों ने मार्च 2015 में सलाहुद्दीन प्रांत को दाइश से मुक्त कराने की इराक़ी सेना व स्वयं सेवी बलों की कार्यवाही में बढ़-चढ़ कर भाग लिया था और इस आतंकी गुट को भारी क्षति पहुंचाई थी।