आगरा-पिनाहट-बाह की खबरे नीरज परिहार की कलम से

टी
गृहकलेश के चलते युवक ने की आत्महत्या
== = = = = = = = = = = = = 
आगरा-पिनाहट ।थाना क्षेत्र के गांव कप्तानपुरा में शराब पीकर पत्नी से विवाद होने पर पति ने घर के कमरे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली जिससे युवक की मौत गई।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कप्तानपुरा निवासी राजकुमार पुत्र लेखपाल उम्र 35 वर्ष मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोसण करता था ग्रामीणों के अनुसार अक्सर युवक शराब पीकर नशे में परिजनों और ग्रामीणों से गाली गलौज करता था। मंगलवार को युवक घर से बाजार सब्जी लेने गया था लौटकर शाम को वह  नशे की हालत में घर वापस आया और नशे में धुत परिजनों से गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो पति  पत्नी में विवाद हो गया था। शाम को घर पर कोई नहीं होने पर मौका पाकर युवक ने शराब के नसे में घर के कमरे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली जिससे युवक की मोके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सुचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। वही  मृतक अपने पीछे तीन पुत्री दो पुत्र छोड़ गया है।

लोहिया गॉव सवोरा में पानी को तरसे ग्रामीण
सोपीस बनी टीटीएसपी टंकी ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नही बदले हालात
== = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । प्रदेश सरकार राम मनोहर लोहिया चयनित ग्राम पंचायत के गॉव में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव विकास के प्रयास कर रही है। लेकिन विभागीय कर्मचारी लोहिया गांव में शिकायत के बाद भी ग्रामीणों  की जनसमस्याओं को नही सुन रहे हैं।और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ब्लाक पिनाहट क्षेत्र के लोहिया ग्राम पंचायत सवोरा में जल निगम द्वारा लगायी गयी। पीने के पानी की टीटीएसपी टंकी लगने के बाद ही कुछ महीनों बाद से खराब हो गयी। टीटीएसपी टंकी खराब होने के कारण ग्रामीणों के पानी पीने का संकट गहरा गया। ग्रामीण घरों में पीने का पानी दूर दराज से लेकर आ रहे है। जिससे ग्रामीण पीने की पानी की परेशानी के साथ पानी की बूूद बूूद के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों का आरोप है। कि टीटीएसपी टंकी खराब होने के बाद हमने कई बार इसकी शिकायत जल निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से की मगर एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी टंकी को ठीक नही कराया गया है। मंगलवार को टीटीएसपी पानी की टंकी खराब होने को लेकर प्रशासन के खिलाक ग्रामीणों का गुस्सा कूट पडा और उन्हौने प्रशासनिक लोगों के खिलाक जमकर हंगामा किया। और जल्द पानी की टंकी को ठीक कराने की मॉग की। टंकी ठीक नही होने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। हंगामा करने वाले ग्रामीण जीतू,गौरव, अनिल , पवन शर्मा, शंकर सिंह, रामलाल, खचेरू , धन कुमार, लाल सिंह आदि ।

रिपोर्ट।नीरज परिहार (पिनाहट बाह रिपोर्टर ब्रेकिंग न्यूज।)

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *