वाराणसी- सिगरा सोपाड़ी व्यवसाई लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार
वाराणसी। मो. राशिद। वाराणसी क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने 21 अप्रैल को हुई सुपाड़ी व्यवसाई के लूट काण्ड का बड़ा खुलासा किया। घटना में शामिल 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लूट का 2 लाख 65 हज़ार रुपया बरामद किया। घटना में शामिल 4 अन्य वांछित फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार 4 अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया जहा से अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
घटना का खुलासा करते हुवे पुलिस अधिक्षक (क्राइम) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि दिनाक 13 मई 2016 को शाम 4.25 के समय मुखबिर की सुचना पर लहरतारा पुल के नीचे डीआरएम कार्यालय के पास से 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया और चार बदमाश मौके का फायदा उठा कर भाग निकले। पुछताछ में गिरफ्तार बदमाशो में गैंग लीडर अजय चौहान ने बताया कि उसके साथी अनिल जायसवाल और राजेश मौर्या ने घटना के 8-10 दिन पहले सुचना दी थी कि सुपाड़ी व्यवसाई के मुनीम विद्यानाथ चौरसिया प्रतिदिन विशेश्वरगंज मंडी से नगद मोटा पैसा लेकर सिगरा स्थित अम्बालिकपुरी कालोनी जाता है। सुचना पर अजय ने लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से अपने साथी पवन केशरी उर्फ़ सोना, दिनेश सिंह उर्फ़ सोनू, आकाश उर्फ़ गोलू, छोटी यादव उर्फ़ आदर्श बोस, कमल जायसवाल उर्फ़ काजू को इकठ्ठा किया और घटना के दिन 3 बजे से ही मौके की तलाश में लगे थे। मैदागिन चौराहे पर वैगनआर कार को अनिल व राजेश ने इशारे से दिखाया। उसके बाद कार का पीछा करके घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई अन्य लूट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध में दर्जनों मुक़दमे विभिन्न थाने में पंजीकृत है। जिसकी विस्तृत छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय चौहान, पवन कुमार केशरी उर्फ़ सोना, दिनेश सिंह उर्फ़ सोनू व आकाश श्रीवास्तव उर्फ़ गोलू के पास से पुलिस ने लूट के 2 लाख 65 हज़ार नगद, 2 अदद पिस्टल, 4 कारतूस, एक अदद तमंचा व कारतूस, एक यामाहा ऍफ़जेड, एक हौंडा शाइन व एक एक्टिवा बरामद की है।
गिरफ़्तारी टीम में क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक बृजेश सिंह, बृजेश तिवारी, राकेश कुमार, राजीव रंजन उपाध्याय, राम नरेश यादव, आरक्षी तेज प्रताप यादव, सुमत सिंह, रामानन्द यादव, राम बाबू, सत्यजीत यादव, विवेक मणि त्रिपाठी, अरविन्द भारद्वाज, पुनदेव सिंह आदि के साथ सिगरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अभय कुमार, मिर्ज़ा बेग सहित थाना सिगरा की पुलिस फ़ोर्स को उच्चाधिकारियों ने उचित इनाम की घोषणा की है।
इस मौके पर सीसीटीवी कैमरे के उचित योगदान की पुलिस अधिक्षक (अपराध) त्रिभुवन सिंह ने भूरी भूरी प्रशंसा की और व्यापारियो से अपील की है कि सभी प्रयास करे कि अपने आवास और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये। यह अपराध रोकने में सहायक होता है।