घोर लापरवाही-11 हजार बोल्ट की बिजली की लाइन ठीक करते समय अचानक बिजली आ जाने से प्राइवेट लाइन मैन की मौत
मऊ। संजय/यशपाल। घोसी कोतवाली अन्तर्गत के मुगेसर गांव में 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन ठीक करते समय मंगलवार के दोपहर 12 बजकर 10 मिनट अचानक बिजली के आ जाने से करेंट लगने से एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। साथी की मौत होते ही सरकारी लाइनमैन मौके से फरार हो गया। ग्रामीण की मदद से जिला अस्पताल लेकर जाते समय उसकी सासे रुकी थी। डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रमीणों ने आकोशित होकर घोसी मझवारा मार्ग को जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगो ने लाइनमैन की मौत के लिए कर्मचारियो व संबंधित जेई को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की।
आदमपुर गांव निवासी रामचन्दर (25) वर्षीय पुत्र निरहू ने मुगेसर गांव नहर के पास दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर 11 हजार वोल्ट के विद्युत खंभा पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहे थे। पावर हाउस टड़ियाव से शट डाउन लेने के बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। करेंट लगने से वह सिर के बल गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। सरकारी लाइन मैन मौके से फरार हो गया।
इससे ग्रामीणो ने आक्रोशित होकर घोसी मझवारा मार्ग नकटा चट्टी पर शव रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुचे घोसी एसडीएम कोतवाल ने जाम कर्ताओ को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। मृतक के परिवार को एक लाख का चेक दिया गया तब जाकर लोगो ने जाम समाप्त हुआ।
इस सम्बन्ध में एसडीओ मनोज कुमार से बात की गयी तो बताया की मृतक के परिवार को विभाग की ओर से एक लाख रुपये दिलाये जाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पिता के तहरीर पर एसडीओ जेई लाइनमैन पर लापरवाही करने पर मुक़दमा दर्ज किया गया।