पिनाहट-बाह की खबरे, नीरज परिहार के साथ

दुकानदार को चकमा देकर मोबाइल चुरा लेगये मोटरसाइकिल सवार चोर
= = = = = = = = = = = = = = = 
आगरा-पिनाहट ।कस्बा क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहा स्थिति अवधेश मोबाइल सेंटर पर गुरुवार दोपहर बाद एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक आये और एक युवक मोटरसाइकिल पर से उतरकर आया और  मोबाइल फोन के दुकान स्वामी अवधेश शर्मा से मंहगे मोबाइल फोन दिखाने के लिए कहा तो वह फोन दिखाने लगे।युवक ने और मोबाइल दिखाने को कहा तो दुकानदार दो मंहगे मोबाइल फोन काउंटर पर छोड़ कर अन्य मोबाइल लेने दुकान के अन्दर गये तब तक बाहर खडा युवक काउंटर पर रखे दोनों फोनों को उठाकर अपने मोटरसाइकिल सवार साथी के साथ लेकर राजाखेडा मार्ग की तरफ भाग गया।कस्बा बसियो ने मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया मगर चोर भागने में सफल रहे।दुकानदार के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल की कीमत करीब दस हजार रुपये बताई गई है।दुकानदार ने अज्ञात मोटरसाइकिल मोबाइल फोन चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गृह क्लेश के चलते ट्रेन से कटकर अधेड ने की आत्म हत्या
= = = = = = = = = = = = = = = 
आगरा-बाह । थाना बसई अरेला के अन्तगर्त गॉव स्याहीपुरा के पास आगरा इटावा रेल लाइन पर गुरूवार सुबह एक अधेड का शव रेल लाइन पर कटा हुआ मिलने से ग्रामीणों में हडकम्प मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने व्यक्ति के शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गॉव जवाहर पुरा निवासी केदार सिंह पुत्र बेनी प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष ने आगरा इटावा रेल लाइन पर जाकर स्याहीपुरा के पास ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर ली। परिनजों के अनुसार मृतक अक्सर शराब पीता था। और जुआ खेलने का आदी था जिसमें उसने अपनी पूरी जमीन जायदाद बेच दी थी। जिस पर अक्सर परिवार में क्लेश मचा रहता था। बुधवार रात को मृतक अपने घर पर शराब पीकर आया। और परिजनों से गाली गलौज करते हुए झगडा हो गया। जिस पर उसने ट्रेन लाइन पर जाकर देर रात कटकर आत्म हत्या कर ली। गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने रेल लाइन पर एक व्यक्ति का शव पडा हुआ देखा तो ग्रामीणों में हडकम्प् मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
विधुत विभाग ने की चेकिंग रिपोर्ट दर्ज 
== = = = = = = = = = = = = = 
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के कई गॉवों में ग्रामीणों द्वारा विधुत चोरी कटिया डालकर की जा रही है। और जिससे निम्न प्रकार के विधुत उपकरण चलाये जा रहे है। जिसे लेकर विधुत विभाग टीम ने मंसुखपुरा क्षेत्र के गॉव सेहा व सियपुरा ग्राम पंचायत में गुरूवार को विधुत चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों में विधुत चोरों द्वारा कटिया डालकर विधुत चोरी करके विधुत उपकरण चलाये जा रहे थे। जिसमें विधुत चोरी करने वाले 13 लोगों शिव सिंह, विजेन्द्र सिंह, कौजदार सिंह, मौहर सिंह, सोवरन सिंह, मुकेश सिंह, सियाराम, राजवीर, बंगाली, मुरारी, सतीश, लक्ष्मीनारायन, भूरी सिंह के खिलाक विधुत अधिनियम के तहत थाना मंसुखपुरा में मुकददमा दर्ज कराया गया है। वहीं 30 विधुत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये। और 15 लोगों के घरों का विधुत लोड बढाया गया। 6 नये कनेक्शन किये गये और गॉव में 154 एल ई डी लाइटों का विधुत वितरण किया गया इस दौरान एस डी ओ मोहित शर्मा , जेई रामबाबू वर्मा, जेई देवेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार , संजीव , रूप किशोर, मोहन सिंह, बैजनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
आजादी के बाद से बिजली से रोशन हुआ गांव शिवलालपुरा।ग्रामीणों के खिले चेहरे।
।पूर्व मंत्री ने बाह के कई गॉवों में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं।
= = = = = = = = = = = = = 
आगरा-बाह।बाह क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पूर्व मंत्री ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया।वही बासौनी क्षेत्र के चंबल के बीहड़ में बसे शिवलालपुरा में विधुतीकरण का उद्घाटन किया।
   वर्तमान बाह क्षेत्र के सपा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिंदमन सिहं ने अपने विधानसभा क्षेत्र के झरनापुरा, डालपुरा, गुर्जा शिवलाल,  शिवलालपुरा सहित अन्य गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया।चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विधायक  को साफा और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।विधायक ने चौपाल मे ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अपने और सपा सरकार द्वारा किए गए  विकास कार्यों के बारे में जनता से किये गये बादों को पूर्ण करने की जानकारी दी।वही थाना बासौनी क्षेत्र के चंबल के बीहड मे बसे गॉव शिवलालपुरा में सपा विधायक के अथक प्रयासों से गांव का विधुतीकरण कराया गया और गुरवार को इसका उदघाटन किया गया।आजादी के बाद से अंधेरे जी रहे इस गांव में पहली बार बिजली पहुंचने पर पूरा गांव रोशनी से रोशन हो गया।और ग्रामीण खुशी से झूम उठे।विधायक राजा अरिदमन सिंह ने ग्रामीणों से कहा इस गांव में विधुतीकरण पहले ही हो जाता मगर चंबल सेन्चुरी क्षेत्र होने के कारण हमें वनविभाग से अनुमति नहीं मिली।मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद वनविभाग ने अनुमति दी और हम गांव के ग्रामीणों का सपना साकार करने में सफल रहे और इस गांव से निभाया हुआ बादा पूरा किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव चौहान, कैप्टन रामनरेश कठेरिया, संतोश गेहलोत, अशोक वर्मा, प्रदीप भदौरिया, मदोसिहं बघेल, डा, वीरबहादुर सिहं आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *