भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनुज यादव की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि अनुज यादव के परिवार और स्थानीय सपा कार्यकर्ता पर्वत सिंह के बीच पहले रंजिश चली आ रही है। परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मॉग को लेकर अड़ गये और शव को मौके से न उठाये जाने पर अड़ गये। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की और जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच शव को लेकर छीनाझपटी भी हुई। भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा और आनन फानन में शव को जीप में डालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। तनाव के मद्देनजर गॉव में पीएसी तैनात कर दी गयी है।पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के मुताबिक मृतक के भाई ने राजनैतिक रंजिश बताते हुए सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया है। एक आरोपी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है जिसका नाम पर्वत सिंह बताया जा रहा है। एसपी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफतारी की जायेगी।