मऊ- रमजान व ईद-उल-फ़ित्र पर चलेगा “अमन दस्ता”- शिवहरी मीणा, पुलिस अधिक्षक मऊ
मऊ। संजय ठाकुर व यशपाल। मऊ पुलिस अधीक्षक श्री शिव हरी मीणा द्वारा, इस वर्ष रमजान एवं ईद-उल-फितर के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने क उदेश्य से थाना स्तर पर , स्पेशल अमन मोबाइल ‘नाम से एक अतिरिक्त वाहन संचालित किया गया है, जो पूरे रमजान/ईद-उल-फितर तक चलेगा। जिसमें एक उप निरीक्षक व चार आरक्षी मय दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ रहेंगें, उक्त मोबाइल धार्मिक स्थलों एवं उसके आस-पास रात्रि 3.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक भ्रमणशील रहेगी, जो धार्मिक व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए अगले एक माह के लिए चलायी जा रही है।
धार्मिक स्थलों के आस पास एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जो कि थाने की रात्रि मोबाइल के अतिरिक्त होगी। इस मोबाइल के चलाने का एक उद्देश्य यह भी है कि घटना दुर्घटना की स्थिति में लगभग 70 व्यक्तियों की फोर्स सुबह के समय तत्काल उपलब्ध होगी, इनके द्वारा सुबह के समय होने वाले अपराधों पर भी नियन्त्रण किया जायेगा।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि रमजान मास सकुशल सम्पन्न होने के बाद स्पेशल अमन मोबाइल में लगे पुलिस कर्मचारियों को तीन दिवस का अवकाश रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।