मृतक के परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप, कहा हत्या को आत्महत्या बना रही पुलिस।
आजमगढ़। यशपाल सिंह, संजय ठाकुर। पत्नी की विदाई कराने ससुराल गये युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने सरायमीर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस हत्या को आत्महत्या कहने और मामले में समझौता करने के लिए उनपर दबाव बना रही है। इस संबंध में पीड़ित परिवार उ़च्चधिकारियों से भी गुहार लगा चुका है उनका कहना है कि उनकी समस्या सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है। मंगलवार को उसने पूर्व सांसद रमाकांत यादव से भी मुलाकात की और न्याय दिलाने की गुहार लगायी।
बता दें कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी नरेंद्र (28) पुत्र संतलाल की शादी सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी में हुई थी। एक मई को वह अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था। जहां दो मई को उसकी तबीयत एकाएक खराब हुई तो परिजनों को जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना दी गयी। परिजन उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल में ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक के भतीजे अनिल व मां लालती देवी ने नरेंद्र के हत्या की आशंका जताते हुए सरायमीर थाने में तहरीर दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अनिल के मुताबिक पुलिस ने लालती देवी से जबरस्ती अपने हिसाब से तहरीर लिखवाई और बाद में उनपर सुलह करने का दबाव बनाने लगी। अब पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। जबकि मृतक के गर्दन पर चोट के निशान थे जिससे साफ है कि उसे जबरदस्ती जहर पिलाया गया था। मृतक की मां के मुताबिक पत्नी की बहन की शादी के लिए उस पर धन देने का दबाव बनाया जा रहा था उसने इनकार कर दिया तो उसे मार दिया गया। पुलिस लगातार उनपर दबाव बना रही है कि सुलह करो वहीं आरोपी पक्ष तरह तरह की धमकियां दे रहा है। उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई करवाई नही हो रही है