बलिया-पकड़ा गया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुहर बनाने वाला
(अखिलेश सैनी)
बलिया। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार के अफसरों के नाम को मोहरा बनाकर जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से हड़काने वाले युवक को CBI नई दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर बलिया से दबोच लिया। CBI के हत्थे चढ़ा बलिया नगर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर मुहल्ला निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्त की दुकान रोडवेज तिराहे के पास ओवर ब्रिज के नीचे है। बलिया में अतिक्रमण हटाने के दौरान अन्य दुकानों के साथ ही उसकी दुकान भी हटा दी गई थी। इसको लेकर वह स्वयं गुहार लगाता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उसने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के फर्जी पत्र लिखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों पर दबाव बनाया।
इन पत्रों में अधिकारियों से अतिक्रमण न हटाने को कहा गया है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह सीबीआई इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर लैपटाप तथा पेन ड्राइव अपने कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया आरोपी सुरेंद्र कुमार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। उसे दिल्ली स्थित कार्यालय पर 17 जून को बुलाया गया है। वही सुरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि सभी पत्र असली हैं। CBI उसे फंसा रही है।