1611 फरवरी हुई लूट की घटना में वांछित 5 हज़ार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
मऊ। संजय ठाकुर वा यशपाल सिंह। मऊ के घोसी कोतवाली पुलिस ने कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार की रात वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत शनिवार की भोर में सफलता हासिल किया। कोतवाल विश्वजीत एवं उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय ने कुड़हनी निवासी गणेश यादव को गिरफ्तार किया। फरवरी 16 में लूट की घटना में शामिल इस बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है।
कोतवाल एवं उपनिरीक्षक पांडेय सिपाही मातबर यादव, कंतलाल एवं बोझी के सिपाही संजय यादव संग गश्त कर रहे थे। कटिहारी-बोझी मार्ग से गुजर रही टीम ने सामने से आ रहे गणेश यादव को गिरफ्त में ले लिया। गणेश बोझी-अजमतगढ़ मार्ग पर उम्मरपुर पुल के पास फरवरी 16 में लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी की मोटरसाइकिल लूट में शामिल बताया जाता है। पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था पर गणेश फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तारी की हर मुमकिन कोशिश विफल रहने पर एसपी शिव हरि मीणा ने इस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। इसके विरुद्ध पुलिस ने लूट के साथ ही गैंगस्टर का भी मुकदमा पंजीकृत किया है।