पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले स्कूल प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज
(राहुल सिंह व अनमोल आनंद)
बेल्थरा रोड(बलिया)। हमारे पत्रकार के साथ एक क्षेत्रिय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभद्रता का व्यवहार करने व धमकी देने के प्रकरण में सम्बंधित थाने ने पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। आज प्राथमिकी की प्रति पत्रकार को प्रदान कर दी गई है। वही उभाव थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज ने पत्रकारो को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुवे कहा गया कि उनके रहते लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को क्षेत्र में कोई खतरा नहीं हो सकता।
आपको बताते चले कि हमारे पत्रकार की सुचना पर हमारे पत्रकार अरविन्द सिंह और एक महिला संवाददाता ने एक साथ “नवीन हुसैन मेमोरियल इण्टर कालेज तिरनई खिजिरपुर, जनपद- बलिया के विरुद्ध एक समाचार संकलित किया गया था, जिसमे साक्ष्यो सहित हमने आपको बताया था कि किस तरह विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा स्कूल के बच्चों से खेत में प्याज़ की रोपाई करवाई जा रही थी।
पहले तो माध्यमो से सम्बंधित विद्यालय के प्रिंसिपल ने प्रलोभन देना चाहा, जब इसमें वो सफल न हो सका तो उसने श्रोतो से धमकी दिलवाने का प्रयास किया। परंतु हमारे द्वारा समाचार चला और आप पाठको ने उस समाचार की सराहना भी की।
समाचार से गुस्साए विद्यालय के प्रधानाचार्य फैजान अहमद ने पीड़ित पत्रकार अरविन्द कुमार सिंह को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्रता का व्यवहार किया था। इस सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में इसकी सूचना तहरीर के माध्यम से पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गयी थी जिस पर उभांव थाने में मुकदमा अभियुक्त के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में पंजीकृत कर लिया गया है। पत्रकार उत्पीड़न के इस मामले में स्थानीय पत्रकारो में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारो के द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गयी है और पुलिस ने पत्रकारो की बातो को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।