आजमगढ़ – पुलिस के खिलाफ कप्तान को दिए ज्ञापन
【संजय ठाकुर व यशपाल सिंह】
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी के नेताओं ने पुलिस कप्तान से रानी की सराय के सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव द्वारा अभद्रता किये जाने का शिकायत पत्र सौंपते हुए कानून व्यवस्था की उपेक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। लोजपा नेता ने बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊँचागांव में दबंग भू माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि , नहर की जमीन व चकरोडो सहित गरीब व कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है।
इसी क्रम में द्वितीय शनिवार छुट्टी के दिन गांव के दबंग माफिया द्वारा अनुसूचित जाति की गरीब विधवा महिला नरमी देवी पत्नी स्व0 राम समुझस मुसहर के खेत पर जबरन कब्जा किया जा रहा था। विधवा नरमी देवी के साथ उसका प्रार्थना पत्र लेकर लोजपा नेता के साथ रानी की सराय थाने पर जाकर उ0नि0 बृजेश कुमार यादव से कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित कार्यवाही करने गए । उन्होनें बताया कि द्वितीय शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित न होने के कारण कानून व्यवस्था के लिए पीड़ित थाने पर ही पुलिस से गुहार लगाता है। पुलिस का ही रवैया यदि इस प्रकार का हो जाये तो अपराधियों माफियाओं, दबंगों, बदमाशों का मनोबल ही बढ़ेगा। इस मौके पर हरिश्चन्द्र राय, सोहन लाल वर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अंकेश मौर्य, अंगद कुमार , विनोद पासवान, राजीव मानव कतवारू, विरफल, रामपल, सुनील शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, नरमी देवी आदि उपस्थित रहे।