प्रधान और राशन विक्रेता की मिली भगण के चलते गरीबो को नहीं मिल रहा उनका हक । राशन माफिया खा रहे राशन पी रहे तेल
रामपुर। रविशंकर / ललित। एक तरफ तो सरकार हर कोशिश कर रही है कि गरीबों तक उनका हक पहुंच जाए और कोई गरीब भूखा ना रहे परंतु दूसरी तरफ राशन विक्रेता सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं गरीबों को उनका हक देने में ऐसा कतराते हैं जैसे की राशन विक्रेता सरकारी कला नहीं अपने घर से खुद की संपत्ति रहे हो
रामपुर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बकैनिया के ग्रामीणों ने डिपो होल्डर के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की।
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय राजीव रौतेला जी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि डिपो होल्डर राशन व तेल नहीं बांटता है।सरकार द्वारा ग्रामीणो व गरीबों के लिए राशन आता है ना कि ब्लैक करने के लिए।ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर से कोटा हटाया जाए व उसके स्थान पर किसी और को नियुक्त किया जाए।जिससे ग्रामीणों को समय पर राशन मिल सके। ग्रामीणों ने ये भी कहा कि जब वे राशन लेने जाते हैं तब कोटेदार उनसे अभद्रता का व्यवहार भी करता है। और कहता है कि जो भी तुम कर सकते हो कर लेना मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते ।