गंदे पानी के सेवन से कैसे बचाएं प्राण जलाशयों को दूषित कर फैक्ट्री मालिक बन रहे धनवान
रामपुर। मनोज कुमार गोयल / ब्यूरो रिपोर्ट। कुछ ऐसा ही नजारा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नई बस्ती अजीतपुर का है, यहां डाया खाद्य फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित वेस्ट मटीरियल (कार्बनिक रासायनिक पदार्थ) जलाशयों में जाकर मिलता है जिससे जलाशयों का जल उपयोग करने योग्य नहीं रहता है।ऐसे जल के उपयोग से बहुत से लोग भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं
तथा इस तरह के जल के सेवन से इंसान ही नहीं जानवर भी बहुत सी लाइलाज बीमारियों से संक्रमित हो रहे हैं परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की मदद शासन से ग्रामीणों को नहीं मिल सकी है अब देखना यह है कि क्या आगे भी ये स्थिति रहेगी या हमारा प्रशासन इस समस्या का कोई हल निकाल सकेगा।