माफिया कर रहे सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग की सफाई,

◆अधिकारियों की मिलीभगत से उजाड़ हो रहा संरक्षित क्षेत्र ।◆वन्य जीव आबादी की तरफ पलायन को मजबूर ।
◆जंगल से सटे आबादिवो मे कई को मारचुके है तेदुवा व चीता जैसे भयानक जानवर।

महराजगंज। प्रदीप कुमार। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में इन दिनों दिनदहाड़े हरे पेड़ों पर वनमाफिया कुल्हाड़ी चला रहे हैं।वनकर्मियों की संलिप्तता से वीरान हो रहे जंगल जानवरों की सुरक्षा मुश्किल में डाल दिया है। यही कारण है कि चीता और तेदुवा जैसे खतरनाक जानवर जंगल से सटे इलाकों मे निकल जारहे है और खुद अपनी और कइवो इंसानों के जान जाने का कारण बनरहे है।

जिसके कई ताजा मामले PNN24 टीम ने लोगो के समक्ष सार्वजनिक किए, जिनमे इंसानो के साथ संरक्षित जिवो की भी जान विभाग कि लापरवाही के कारण गयी। लक्ष्मीपुर रेंज में अब रात ही नहीं दिन में भी वनमाफिया देखे जा सकते हैं। वर्तमान में सबसे अधिक कटान सदर और टेढ़ीघाट बीट में हो रही है। ऐसा नहीं है कि जंगल में वनकर्मी ड्यूटी नहीं करते हैं, लेकिन जो ड्यूटी पर रहते हैं वही लोग वनमाफियायों से मिले रहते हैं। 
मात्र कुछ धन की लालच में जंगल से साखू, सागौन के हरे पेड़ खुलेआम कटवाये जा रहे हैं। बीच जंगल की बात तो दूर  कटान देखना हो तो रेंज कार्यालय से टेढ़ीघाट तक जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे भी देख सकते हैं। नबावी घाट, अमहवा, कुडिया घाट, महेशपुर महेडिया, कोल्हुया ढ़ाला, गुहरिया, कजरी, गंगापुर, टेढ़ीघाट आदि स्थानों के रास्ते हर रोज जंगल से कट कर लाखों की लकड़ियां निकल रही हैं।  इस बावत बन बिभाग के अधिकारिवो ने बताया कि जंगल में गश्त बढ़ा दिया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *