रेडिको खेतान कंपनी ने कराया नवाब कूडा तालाब पर समर सेबिल
रामपुर। मोहित कुमार / ललित। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कई बरसों से बारिश ना होने के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतर तालाब सूख जाने के कारण उत्तर प्रदेश में कितनी जगह वाटर लेवल कम हो गया है पूरे उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर पानी मिलना भी मुश्किल पड़ रहा है
परन्तू रामपुर के एक्सप्रेस हाइवे निकट सीआरपीएफ कैम्प स्थित चांद शा मजार इलाके में एक तालाब है ।जो की नवाब का कुंडा के नाम से जाना जाता है जिसकी खासियत यह है कि यह कभी भी सूखता नहीं है। इस तालाब को निरंतर जलाशय के रूप में रखने के लिए इस पर रेडिको खेतान कम्पनी के द्वारा 100 फिट गहरा बोरिंग कराया जा रहा है।जिससे आने वाले समय में पानी की आपूर्ति पूरी की जाएगी और लोगों को पीने योग्य स्वच्छ पानी मिल सकेगा।