उत्तर प्रदेश के राजनिति में एक नया मोड़, आखिरकार हो ही गया सपा से कौमी एकता दल का हम साथ साथ है।अंसारी बंधुओं से।
✍ मोहम्मद इसराफिल अंसारी
आखिरकार हो ही गया सपा से कौमी एकता दल का हम साथ साथ है।अंसारी बंधुओं से।
गाजीपुर। आखिरकार हो गया कौएद से सपा का विलय ! मंगलवार की दोपहर में सपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने इसकी विधवत घोषणा की। श्री यादव ने बताया कि अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के पूराने साथी है इनके आने से सपा को साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिए ताकत मिलेंगी। इस तरह कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया। सोमवार की रात से ही कौमी एकता दल और सपा का विलय कई राजनैतिक घटनाओं चक्र के बीच गुजरता हुआ अंततोगत्वा दोपहर में पूरा हो गया।
कल रात में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा में अंसारी बंधुओ के विलय पर असहमति जता दी। इसके बाद पूरे प्रदेश राजनैतिक गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया। गहमागहमी के बीच मंगलवार की सुबह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के आवास पर मिले। करीब दो घंटे चली मैराथन बैठक में निर्णय लिया गया कि अंसारी बंधुओ का समाजवादी पार्टी में विलय कर लिया जाय। इसके बाद करीब दो बजे सपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने विधिवत घोषणा कर दिया। इस अवसर पर कौमी एकता दल के सुप्रीमों अफजला अंसारी, विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, महिला कल्याण राजमंत्री शादाब फातिमा आदि थे।