संगठित गिरोह का पंजीकरण
शत्रुजीत त्रिपाठी
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशानुसार सुसंगठित गिरोहों का चिन्हिकरण कर उसे पंजीकरण कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रभागीय वनाधिकारी, गोरखपुर वन प्रभाग गोरखपुर द्वारा आख्या प्रस्तुत की गयी कि गिरोहबन्द पेशेवर अपराधी रमाशंकर निषाद उर्फ शंकर पुत्र भागीरथी, निवासी शिवपुर पड़रही, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया विगत 12-13 वर्षों से मीठाबेल, जनपद गोरखपुर के वन क्षेत्र में वन अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है, इसके विरुद्ध जनपद गोरखपुर में वर्ष 2003 से 2016 तक थाना खोराबार व झंगहा में कुल 62 अपराध पंजीकृत हैं। इसका एक सुसंगठित वन माफिया गिरोह है, जिसमें यह अपने गैंग का मुखिया है, जिसके सदस्य 9-10 नई उम्र के लड़के नाम पता अज्ञात हैं।
इस गैंग के मुखिया व सदस्यों द्वारा अन्दर जनपद/बाह्य जनपदों में घुमकर वृक्षों की कटान कारित किया जाता है। इस गैंग का पंजीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा इन वन माफिया का गैंग नम्बरःडी-17 पंजीकृत कर समस्त सम्बन्धित को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।