गांधी समाधि का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण
रविशंकर/ सुरेश
रामपुर। समाधि स्थल पर समय से न पहुँचने पर सी0एन0डी0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को लगायी फटकार साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
★गांधी समाधि के बाहरी भाग मे चल रहे निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए
★जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी समाधि का मुख्य भाग लगभग पूर्ण कर लिया गया है समाधि के बाहरी हिस्से में निर्माण किए जा रहे बाउंड्रीबाल एवं पार्क के कार्य को गति प्रदान करने के लिए डबल शिफ्ट मे कार्य कराया जाए बारिश के दिनों मे ऐसी व्यवस्था बनायी जाए कि कार्य बाधित न हो और कार्य लगातार चलता रहे । परिसर के बाहर बनाए जा रहे पार्को मे घास लगाने वाली संस्था के प्रभारी से कल मेरी बात कराई जाए ।साथ ही फाउंटेन मे लगने वाले फब्बारे का सलैक्शन भी शीध्र ही करा लिया जाय यहा पर प्रत्येक दिन हो रहे कार्यों की प्रगति से मुझे नियमित रूप से अवगत कराया जाय। सी0एन0डी0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर आर0 बी0 सिंह के स्थल पर समय से न पहुचने पर सख्त नाराजगी जाहिर की व कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको सूचित कर दिया गया था कि मेरे द्वारा गांधी समाधि पर निरिक्षण किया जाएगा तो आप वहां पर मौजूद रहेंगे इसके बावजूद भी लापरवाही वरती गयी यह स्थिति क्षमा योग्य नहीं है ।
★जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला ने गांधी समाधि के निरिक्षण के दौरान सी0एन0डी0एस के पी0एम0 को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा आप के कर्मचारी मीसम अब्बास रिजवी तथा रिंकू भी स्थल पर समय पर मौजूद नही पाए गये। लगता है कि कर्मचारियों के उपर आपका कोई नियंत्रण नही है इसमे तुरंत सुधार लायें। और भविष्य मे दोबारा पुनरावृत्ति न हो और इस बात का ध्यान रखा जाए अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी पड़ेगी ।और इस कार्य मे तेजी लाकर प्रत्येक दशा मे गांधी समाधि तथा बाहरी परिसर के सभी कार्य 15 जुलाई तक निश्चित रूप से पूर्ण करने के आदेश दिए ताकि इसका उद्धघाटन करके जनता को समर्पित किया जा सके ।और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझोता नही किया जाएगा ।