रामपुर की कुछ खास ख़बरें मोहित और ललित के साथ
◆प्रशासन ने ईद-उल-फ़ित्र की तैयारियाँ की पूरी
रामपुर। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के अनुसार अलविदा जुम्मा/ईद उल फ़ित्र के त्यौहार की तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही जिन स्थानों मोहल्ले और गांवों मैं अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की जाएगी उन स्थानों पर पुलिस प्रबंध के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी छोटी से छोटी घटना पर भी दृष्टी रखी जाएगी और समस्त थाना प्रभारियों को अलविदा जुम्मा की नवाज के संपन्न होने तक सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
◆गौवंश से भरे ट्रक के साथ, दो गौ तस्कर गिरफ्तार
सोमवार को थाना कोतवाली रामपुर पुलिस द्वारा गोवंशीय से भरा एक आईसर कंटेनर नंबर यू०पी० 13 टी 1933 मे 25 गोवंशीय पशुओं के साथ पकड़ लिया गया जिसमें 15 पशु जिंदा और 10 पशु मृत अवस्था में बरामद हुए गिरफ्तार युवकों में फरजंद अली पुत्र छोटे निवासी ग्राम चमरव्वा थाना शाहजाद नगर और राशिद पुत्र शमशुद्दीन ग्राम रजवाड़ा थाना पटवाई निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया थाना कोतवाली मे सुसंगत धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।
◆जुआ खेलते आठ धरे
सोमवार को थाना गंज के अंतर्गत जुआ खेलते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया जिनकेे पास से 2040 रुपए नकद बरामद किए गए गिरफ्तार युवकों मैं जुबैर पुत्र रफूक, हैदर पुत्र गुलजार , नूर अहमद पुत्र हसीन ,रहमान शिब्बू पुत्र शाहिद और शानू पुत्र सलीम, फाजिल पुत्र सलीम , राजा पुत्र अजीज को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।