वाराणसी- जिलाधिकारी ने किया औचक निरिक्षण
वाराणसी। अमित विश्वकर्मा। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सोमवार को राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत पिण्डरा विकास खण्ड के गोद लिये गये ग्राम सभा बैकुण्ठपुर तथा हरहुआ के आयर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद आयर में खराब हैण्डपम्प का मरम्मत एवं रिबोर न कराने व बंद नलकूप को चालू न कराये जाने तथा बैकुण्ठपुर में नया हैण्डपम्प नही लगाये जाने की जानकारी जिलाधिकारी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए अधीशासी अभियंता जलनिगम का अग्रम आदेशों तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।
वही आयर ग्राम सभा में निर्देश के बावजूद अब तक सम्पर्क मार्ग का न बनवाये जाने पर अधीशासी अभियंता लोनिवि को कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होने गाँव में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो पर उपस्थित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा भावगीत, वर्णमाला का ज्ञान ठीक से नहीं दिये जाने तथा न ही उनको नियमित रूप से पोषाहार दिये जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। बच्चों को खेलने हेतु समुचित मात्रा में खिलौने व अच्छी किताबें न होने पर सीडीपीओ को निर्देशित किया कि तत्काल केन्द्र की समस्याओं को दूर करायें।