आपदा व सूखा राहत से वंचित किसानो को तत्काल मुआवजा दिया जाय
संजय/यशपाल
मऊ। सूखा राहत राशि से वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हो रही धांधली व जमीन पर भूमाफियों पर कब्जा जैसी जन समस्याओं को भी मजबूती से उठाया। मांग किया कि अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाए।
किसान सभा के संरक्षक पूर्व विधायक जयराम सिह ने कहा कि मौसम की मार से बेजार किसानों में वितरित करने के लिए जो रकम शासन द्वारा दी गई थी वह नाकाफी है। जनपद में अभी भी हजारों की संख्या में किसान राहत राशि से वंचित रह गए। मांग किया कि आपदा व सूखा राहत से बचे हुए किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। कहा कि तरवांडीह की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा धांधली की गई है। कागज की त्रुटि सही कराते हुए ओमप्रकाश को कब्जा दिलाया जाए। जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिनियम बेमानी साबित हो रहा है। आपदा व सूखा के कारण लोग खाने बिना मर रहे हैं और इधर गरीबों का खाद्यान्न खुले बाजार में बेचा जा रहा है। इसकी जांच कराकर चार माह का राशन वितरण कराया जाए। रामप्यारे गौतम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा बारिश के समय जल भराव आदि से संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए तत्काल सभी गांवों में दवा का छिड़काव कराते हुए दवा का वितरण कराया जाए। इस अवसर पर राम नारायण सिंह, रामकुमार भारती, मुन्ना यादव, मुहम्मद गुफरान, अवधेश यादव, इंद्रदेव शर्मा, महेंद्र यादव, सतीश, रवि, रमेश चौहान, अंगद राजभर आदि उपस्थित थे।